Haryanvi Actress kangana Sharma Join Aam Aadmi Party|एक्ट्रेस कंगना शर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल

2022-05-13 17

#AamAadmiParty #Actress #KanganaSharma #BollyWood
Aam Aadmi Party को Punjab में मिली प्रचंड जीत के बाद Haryana में पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। हरियाणा से Aap में अलग-अलग Political संगठनों के राजनेता शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को Haryanvi Sinder Annu Kadyan और Bollywood Actress Kangana Sharma खेमका ने अपने समर्थकों के साथ Aap का दामन थामा है। उन्हें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने टोपी और पटका पहनकर पार्टी में स्वागत किया।